- गली से एक लड़की गुज़रा करती थी
उसके चेहरे पर नकाब हुआ करता था
फिर भी उस पर एक लड़का मरता था
शायद वोह उसे दिलो जान से चाहता था
वोह उसे बार बार कहता
"मुह से नकाब हटा दो अपना चाँद सा मुखड़ा देखा दो ".
पर लड़की ने मुह से नकाब न हटाया लड़के को अपना चेहरा न
दिखाया .
कई दिन बीत गए लड़की को वोह लड़का नज़र न आया
लड़की कुछ परेशां सी रहने लगी
किसी तरह पूछते पुछाते वोह उसके घर पोहोची .
पडोसियों ने कहा " मोहतरमा , आप को आने मैं थोडी देर हो गए उस
दीवाने के तो सात रोज़ पहले ही मौत हो गए ".
No comments:
Post a Comment