Wednesday, August 18, 2010

  • शहर की इस दौड में दौड के करना क्या है?
  • अगर यही जीना हैं दोस्तों... तो फिर मरना क्या हैं?
  • पहली बारिश में ट्रेन लेट होने की फ़िकर हैं...... भूल गये भींगते हुए टहलना क्या हैं.......
  • सीरियल के सारे किरदारो के हाल हैं मालुम...... पर माँ का हाल पूछ्ने की फ़ुरसत कहाँ हैं!!!!!!
  • अब रेत पर नंगे पैर टहलते क्यों नहीं........ १०८ चैनल हैं पर दिल बहलते क्यों नहीं!!!!!!!
  • इंटरनेट पे सारी दुनिया से तो टच में हैं....... लेकिन पडोस में कौन रहता हैं जानते तक नहीं!!!!
  • मोबाईल, लैंडलाईन सब की भरमार हैं......... लेकिन ज़िगरी दोस्त तक पहुंचे ऐसे तार कहाँ हैं!!!!
  • कब डूबते हुए सूरज को देखा था याद हैं?????? कब जाना था वो शाम का गुजरना क्या हैं!!!!!!!
  • तो दोस्तो इस शहर की दौड में दौड के करना क्या हैं??????

1 comment:

  1. Merkur & Ferencia: Merkur & Ferencia Merkur
    Merkur & Ferencia merkur - ventureberg.com/ Merkur & Ferencia Merkur in Solingen, Germany - Merkur 바카라사이트 - Merkur 바카라 Merkur - MERKUR - Merkur & Ferencia casino-roll.com Merkur https://febcasino.com/review/merit-casino/

    ReplyDelete